myfreecopyright.com registered & protected

Thursday, November 24, 2011

Happy women's day

वो माँ हैं
पूजा हैं
आराधना हैं वोह
रहती तेरे हर कण मैं
जीवन हैं वोह

वो बहन हैं
बंधन हैं
अटूट रिश्ता हैं वोह
ईशवर सी पवित्र
अर्चना हैं वोह

वो अर्धांगिनी हैं
ज्योति हैं
प्रेम हैं वोह
बस्ता तेरे हृदय मैं
मोह का बंधन हैं वोह

वो बेटी हैं
स्नेह हैं
रौशनी हैं वोह
फूलों सी कोमल
आने वाले कल का भरोसा हैं वोह

ना रोको ना  टोको   उसे
ना मारो ना काटो उसे
वो जननी हैं
अमृता हैं
प्रेम हैं
स्नेह हैं वोह
ईशवर मैं बसी
उनकी आरती हैं वोह!



No comments:

Post a Comment